बेगूसराय : रंगदारी नहीं देने पर बीती देर रात को अपराधियों ने बेगूसराय में सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के मुंशी और जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकोें की पहचान सड़क निर्माण में लगी सोना इंफ्रा कंपनी के मुजफ्फरपुर निवासी मुंशी रजनीश कुमार और वैशाली निवासी जेसीबी चालक मोहम्मद कैसर के रूप में की गई है।
यहां कंपनी ने एक वर्ष पहले सड़क निर्माण शुरू किया था। कुछ ही माह बीते कि अपराधियों ने रंगदारी के लिए धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद से ही वहां काम ठप पड़ गया था। पुलिस अबतक रंगदारी मामले में आरोपित की पहचान तक नहीं कर सकी है।
दारोगा अभ्यर्थियों का उपद्रव : रणक्षेत्र बना कारगिल चौक, लाठीचार्ज, आंसूगैस के गोले दागे
आज सुबह इस दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू की है। जानकारी के अनुसार कंपनी के एक मालिक समस्तीपुर जिला भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह व दूसरे समस्तीपुर निवासी नवीन सिंह बताए जाते हैं। पुलिस ने रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकारी है। इधर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी पुलिस को किसी भी हाल में हत्यारों को दबोचने का निर्देश दिया है।