रंगदारी और बमबाजी से डरे राजद MLA सीएम हाऊस के सामने करेंगे आत्मदाह!

0

पटना : भोजपुर में बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने अपने घर पर हुए हमले और मोबाइल पर 10 लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के शिथिल रवैये से तंग आकर बिहार के सीएम आवास के सामने आत्मदाह की धमकी दी है।
पिछले सप्ताह विधायक के भोजपुर स्थित बड़हरा के केशोपुर आवास पर अपराधियों ने बमबाजी और फायरिंग की थी। इस घटना के दो—तीन दिन बाद ही विधायक को मैसेज भेजकर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। मैसेज में रंगदारी न देने पर परिवार समेत उनकी हत्या करने की बात कही गई है।

खौफ में विधायक सरोज यादव का परिवार

विधायक ने इन दोनों घटनाओं की बजाप्ता शिकायत पुलिस से की। उनका आरोप है कि पुलिस दोनों मामलों में कुछ नहीं कर रही है, जबकि उनका पूरा परिवार खौफ में जी रहा है। मालूम हो कि तीन साल पहले विधायक सरोज यादव की बहन ने अपने साथ छेड़खानी का विरोध किया था, जिसके चलते उसकी तब हत्‍या कर दी गई थी।

swatva

विधायक ने अपने परिवार के साथ पहले हो चुकी घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ताजा दोनों मामलों में एफआइआर दर्ज करने के बावजूद पुलिस निष्क्रिय है। प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का सर्वथा अभाव है। ऐसे में मैंने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह करने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here