Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

रांची में प्रशिक्षु आइपीएस के पिता कोरोना पॉजिटिव पाये गए

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक प्रशिक्षु आईपीएस के पिता को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह मामला बरियातू के जोड़ा तालाब के पास का है। रिपोर्ट के मुताबिक बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में उनका परिवार रहता है। खबर है कि दिल्ली के मेदांता में जांच के दरमियान कोरोनावायरस पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। खबर है कि जिला प्रशासन पूरे अपार्टमेंट को सैनिटाइज कर रही है। अपार्टमेंट के लोग दहशत में हैं।

खबर के मुताबिक बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले एक प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी के पिता रिटायर्ड डीडीसी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अधिकारी के पिता को तीन दिन पहले रांची से एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली ले जाया गया जहां पर शनिवार को वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

रांची जिला प्रशासन की टीम एक निजी हॉस्पिटल और जोड़ा तालाब स्थित अपार्टमेंट को सील कर रही है। इसकी पुष्टि रांची जिला प्रशासन ने की है।

गौरतलब है कि आइपीएस के पिता रांची में ही रह रहे थे। वह बहुत पहले से बीमार चल रहे थे। हालत खराब होने पर उन्हें रिम्स के निकट के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।