रांची के हिंदपीढ़ी में स्क्रीनिंग करने पहुंची मेडिकल टीम को खदेड़ा
रांची : आज रांची के हिंद पीढ़ी इलाके में अजीब नजारा देखने को मिला। यहां के रहवासियों ने अपने ही स्वास्थ्य की जांच कराने से मना कर दिया और जब जिला प्रशासन की टीम इस बात को समझाने लगी कि इस महामारी से बचने के लिए यह जांच जरूरी है तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध के स्वर इतना बुलंद किया और वहां पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों को खदेड़ दिया।
दरअसल हिंदपीढ़ी के नाला रोड में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी लोगों की स्क्रीनिंग के वास्ते मेडिकल टीम का गठन किया। लिहाजा जिस घर से कोरोना पोजिटिव महिला मिली थी, उसके आसपास के सभी घरों में रहने वालों के स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला प्रशासन ने एक सौ हेल्थ कर्मचारियों की टीम बनाई। ये टीम गुरुवार को हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची लेकिन स्थानीय लोगों ने भारी विरोध कर स्वास्थ्य कर्मियों को खदेड़ दिया।
इलाके के एक भी लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुए। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी कुछ मानने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने साफ कह दिया कि हम लोग स्वास्थ्य की जांच नहीं कराएंगे। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों से फॉर्म भरवा कर वापस लौट गई।
हद तो तब हो गई जब हिंदपीढ़ी के कई लोग सड़कों पर उतर गए। लॉकडाउन और पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगे होने के बावजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति संभालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल को हिंदपीढ़ी के आसपास तैनात कर दिया गया है। लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है, इसके लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है।