नयी दिल्ली : लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ के बाद नयी दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रणव के अनुसार श्री पासवान के स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जा रही है। डाक्टर उनकी विभिन्न जांच करा रहे हैं। फिलहाल उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। जिसके बाद श्री पासवान को अस्पताल ले जाया गया।
श्री पासवान लोकजनशक्ति पार्टी के मुखिया हैं। बिहार से राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री रामविलास पासवाल 32 सालों में 11 चुनाव लड़े और 9 में विजयी रहे। अभी हाल ही में उनके छोटे भाई और समस्तीपुर से सांसद रहे रामचंद्र पासवान का हार्ट अटैक से निधन हुआ था।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity