रामविलास के भाई सांसद रामचंद्र पासवान को हर्ट अटैक, हालत नाजुक
पटना : लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई और समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान को गुरुवार की रात जबर्दस्त दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उन्हें वहां वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी करनी शुरू की जिसके बाद अचानक श्री पासवान की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें बिना देर किये वेंटिलेटर सपोर्ट दिया। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी हालत पर डाक्टर लगातार नजर रख रहे हैं।
सूचना मिली है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन भी अस्पताल पहुंचे तथा डाक्टरों से दोनों नेताओं ने सांसद रामचंद्र पासवान के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बताया गया कि गुरुवार की देर रात रामचंद्र पासवान को सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। देर रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी करने की कोशिश की, लेकिन हालत सीरियस देख उन्होंने उन्हें वेटिलेटर पर रख दिया। अभी उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जाती है।