Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रामविलास का दलितों से कोई लेनादेना नहीं : मांझी

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान का दलितों से कोई लेनादेना नहीं है। वे बिहार में महागठबंधन पर डोरे डाल रहे हैं। लेकिन यहां उनकी दल गलने वाली नहीं है। श्री मांझी मंगलवार को सूबे की एनडीए सरकार के सालभर के कार्यों की विफलताओं पर रिपोर्ट पेश कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास 12 एम स्ट्रैंड रोड में रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राज्य सरकार की विफलताओं पर रिपोर्ट कार्ड

श्री मांझी ने कहा कि हम बिहारवासियों के लिए यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए, उन्होंने सिर्फ जोड़—तोड़ की चिंता की। अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है। सही मायनों में मुख्यमंत्री ने पिछले एक साल से कोई काम ही नहीं किया है। इसीलिए वे अब तक अपने इस एक साल के शासन का कोई लेखा—जोखा जनता के सामने नहीं रख सके हैं। साथ ही श्री मांझी ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड के जरिये हमने सरकार की विफलताओं को उजागर किया हैं रिपोर्ट कार्ड के मुख्य पेज पर उन्होंने ‘दंगाइयो की बहार है, नीतीशे कुमार है’ अंकित किया है।  इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान कुछ बोलते हैं, जबकि उनके बेटे चिराग पासवान कुछ और बोलते हैं।

(शिवशंकर)