Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending जमुई पटना बिहार अपडेट शेखपुरा

रामविलास और चिराग को एके-47 से उड़ाने की धमकी, पार्षद का वीडियो वायरल

शेखपुरा/पटना : शेखपुरा में वायरल वीडियो ने बिहार की सियासत में तूफान खड़ा कर दिया। आज मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो में शेखपुरा के वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव खुलेआम केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके पुत्र लोजपा सांसद चिराग पासवान को एके—47 से उड़ाने की धमकी देते हुए गालियां बकते दिख रहे हैं। शेखपुरा में यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद लोजपा के शेखपुरा जिलाध्यक्ष ने मामले की जांच कर वार्ड पार्षद संजय यादव पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वार्ड पार्षद जदयू से संबंध रखते हैं और इस तरह की हरकत कर गठबंधन धर्म को भी तार-तार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस एके—47 से हमले की बात वार्ड पार्षद कर रहे हैं वह मुंगेर से गायब हुआ एके—47 हो सकता है। इसलिए प्रशासन को पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच करनी चाहिए।

इधर शेखपुर एसपी ने बताया कि लोजपा जिलाध्यक्ष द्वारा शिकायत मिली है। उन्हें थाना में लिखित शिकायत देने को कहा गया है। आवेदन मिलने पर आरोपी वार्ड पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इधर खबर है कि वीडियो वायरल होने के बाद से वार्ड पार्षद भूमिगत हो गये हैं।