Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Ramlala
Featured Trending देश-विदेश

राममंदिर पर फिर मिली नई तारीख, अगली सुनवाई 29 को

नयी दिल्ली/पटना : राममंदिर मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर एक नई तारीख दी है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन द्वारा संविधान पीठ और जस्टिस यूयू ललित पर सवाल खड़े करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी तक मामले को टाल दिया। अब पांच जजों की पीठ में जस्टिस यूयू ललित शामिल नहीं होंगे, और नई बेंच का गठन किया जाएगा।

मालूम हो कि इस मामले से जुड़े 18836 पेज के दस्तावेज हैं, जबकि हाईकोर्ट का फैसला ही 4304 पेज का है। जो भी मूल दस्तावेज हैं उनमें अरबी, फारसी, संस्कृत, उर्दू और गुरमुखी भाषा का प्रयोग है। वकीलों ने कहा कि ट्रांसलेशन की भी पुष्टि होनी चाहिए। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित 1994 में कल्याण सिंह की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे। जस्टिस यूयू ललित ने खुद को इस मसले से अलग कर लिया है।