रामविलास ने किया ट्वीट : कोरोना संकट में गरीबों को दी ख़ुशख़बरी

0

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का संक्रमण पुरे भारत में बढ़ता है जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इसके रोक थम के लिए देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है। जिससे भारत में इस वायरस पर कुछ हद तक काबू भी पा लिया गया है। भारत में इस वायरस को 300 से अधिक संक्रमित मरीजों ने मात भी दे दी है। हालांकि इस प्रयास के बाद भी सम्पूर्ण देश में अब तक 5000 से भी ज्यादा लोग इस वायरस के संक्रमण में आ चुके है। वहीं इस बीमारी रूपी वायरस ने भारत में 150 लोगों को मौत की नींद भी सुला चूका है। भारत सरकार द्वारा हर रोज अपील की जा रही है की घर में रहे सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है।

इस बिच केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट किया है कि “मेरा सभी राज्य सरकारों से आग्रह है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3 महीने तक सभी PDS लाभुकों को मुफ्त 5किलो प्रति व्यक्ति/माह अनाज का वितरण सुनिश्चित करें।

swatva

मुफ्त में मिलेगा अतिरिक्त अनाज

गौरतलब है कि इस मद में पहले से ही अतरिक्त अनाज का आवंटन राज्यों को हो चुका है। जिसका सम्पूर्ण आर्थिक भार केंद्र सरकार वहन कर रही है। जानकारी हो कि अभी तक अन्त्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों को प्रति माह 35 किलो अनाज मिलता है।इस फैसले के बाद अन्त्योदय राशनकार्ड धारक परिवारों को अतिरिक्त में 5 किलो प्रति व्यक्ति/माह मुफ्त अनाज अगले तीन माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा।

26 मार्च को लांच ही हुई थी योजना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020 ...प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरआत 26 मार्च, 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। यह योजना देश के लोगों के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और इसके प्रभावों से लड़ने के लिए एक आर्थिक मदद पैकेज है। इसमें तीन माह अप्रैल, मई व जून में मासिक खाद्यान्न के अतिरिक्त मुफ्त में पांच किलो चावल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दी जाएगी। इसमें प्रति यूनिट आठ किलो चावल एवं दो किलो गेहूं चयनित सभी राशन कार्डधारी को दी जाएगी।इसमें अब रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि अब सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्डधारी लाभुक को अतरिक्त में 5 किलो आनाज मुफ्त में दिए जाय।हलांकि इस ट्ववीट के पहले रामविलास पासवान के बेटे और जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रधानमंत्री से टेलीफोन पर बात चित भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here