Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश बिहार अपडेट

राम मंदिर : नरेंद्र मोदी ने 29 साल पहले जो कहा, अब उसे कर दिखाया

अयोध्या : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 वर्ष पहले राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में जो कहा था, उसे उन्होंने आज बुधवार को 12.40 बजे कर दिखाया। करोड़ों—अरबों हिन्दुओं की अभिलाषा आज उस वक्त पूरी हो गई जब उनके आराध्य को उनकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर रूप में एक दिव्य धाम प्राप्त होने की नींव पीएम मोदी ने रख दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे 29 साल बाद श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया और 40 किलो चांदी से बनी ईंट की शिला नींव में रखी।

इससे पहले आखिरी बार नरेंद्र मोदी 29 साल पहले यानी 1991 में अयोध्या आए थे। तब उन्होंने उद्घोष किया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के निमित्त ही अब पधारूंगा। आज उन्होंने इसे कर दिखाया। आज से 29 साल पहले यानी 1991 में अयोध्या में नरेंद्र मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वे यहां वापस तभी आएंगे, जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा। उस दौरान वह मुरली मनोहर के साथ अयोध्या पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेद्र मोदी देश-दुनिया की यात्रा पर गए, मगर अयोध्या कभी नहीं आए। लेकिन आज 5 अगस्त को सुनहरे कुर्ते और सफेद धोती में करीब सवा 11 बजे अयोध्या पहुंचे। यहां श्री मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए और वहां हनुमान लला का पूजा—दर्शन किया। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर पहुंचकर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आदि भी मौजूद थे।