पटना : एनडीए की विजय संकल्प रैली के बाद जदयू पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। पार्टी के अध्यक्ष को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी चुनावी रणनीति को फाइनल रूप देगा। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपना ब्लू प्रिंट भी तैयार करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारी आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की सभी सीटों पर जीत की रणनीति सुनिश्चित करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दोपहर 12 बजे से होगी। इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा। दोनों बैठकों की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। यह भी तय किया जायेगा कि चुनाव के असल मुद्दे क्या होंगे और ज्यादा से ज्यादा आम लोगों तक कैसे पहुंचा जा सकता है। साथ ही पसंद की सीटों पर भी चर्चा होगी क्योंकि इसके बाद ही एनडीए के नेताओं के साथ सीट—दर—सीट जीत की रणनीति बनेगी।