Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट रोहतास

रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं : सांसद गोपाल नारायण सिंह

किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए रक्तदान से अगर किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा और कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उक्त बातें शनिवार को जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संस्थापक व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कही।

सिंह ने संस्थान में पधारे देश विदेश के सौ से अधिक रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे महान कार्य की प्रशंसा की और कहा कि देश में अभी भी रक्तदान के प्रति लोगों में कई प्रकार के भ्रम हैं जिसके कारण अपेक्षित रक्तदान नहीं होते । आज आवश्यकता है रक्तदान के प्रति जागरूक होने की और अधिक से अधिक रक्तदान करने की। उद्घाटन सत्र में देश-विदेश से आए हुए शतक वीर रक्तदाताओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए सांसद ने कहा कि यह इतना सराहनीय कार्य है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा ने कहा कि आज देश में जितने रक्त की आवश्यकता है उससे आधा ही रक्तदान होता है। इसलिए रक्तदाताओं की संख्या में वृद्धि करके मानवता की सेवा की जाने की बहुत ही आवश्यकता है। कार्यक्रम को बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी के उप निदेशक आलोक कुमार एवं बिहार राज्य रक्त आधान परिषद के निदेशक डॉ अभय कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में देशभर से आए हुए रक्तदाताओं ने अपने-अपने सोसाइटी के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को फिल्म के माध्यम से एवं अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों के बीच में रखा। इंडिया ग्लोबल सेलिब्रिटी तुलसी कुमारी एवं सहयोगियों के सौजन्य से असाध्य रोग कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए एक नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। नेपाल , गुजरात एवं पंजाब से आए हुए कई रक्तदाताओं ने संस्थान के अध्यक्ष एवं सांसद गोपाल नारायण सिंह को अपनी ओर से अपने देश प्रदेश की प्रतीक चिन्हों को देकर स्वागत किया।