रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बिहार में फ्री बस सेवा

0

पटना : कल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के साथ ही समूचा देश रक्षाबंधन भी मनाएगा। बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के दिन बिहार की महिलाओं को एक खास तोहफा देने का निर्णय किया है। बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने घोषणा किया है कि 15 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर सरकारी बसों में महिलाओं को कहीं भी आने—जाने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। इस दिन महिलाओं के लिए सरकारी बस में यात्रा करना बिल्कुल फ्री होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की ये सुविधा पटना समेत राज्य के सभी जिलों में लागू होगी। जिलों से भी चलने वाली सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी। अभी अकेले पटना में ही परिवहन विभाग की 100 के करीब सिटी बसें चलती हैं। रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं को इन बसों में सफर करने के लिए टिकट नहीं लेना होगा और वो मुफ्त सफर कर सकेंगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here