बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी यानी आज से शुरू हो गया है। विधानसभा अध्य्क्ष विजय चौधरी ने उर्दू में भाषण देते हुए सभी का स्वागत किया। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने अपने अभिभाषण में कहा कि बिहार में कानून का राज है तथा सामाजिक सौहार्द का वातावरण है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अपराध में कमी आई है। नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का भी तारीफ किया।
बिहार विधानमंडल सत्र में राज्य का आम बजट के साथ- साथ विभागवार बजट भी पेश होगा। 3 मार्च से 24 मार्च के बीच सरकार के सभी विभागों का बजट पेश होगा। 3 मार्च को कृषि ,पशु एवं मत्स्य संसाधन, गन्ना उद्योग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का बजट पेश होगा। 4 मार्च को जल संसाधन, लघु जल संसाधन, 17 मार्च को ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य, श्रम संसाधन और विधानमंडल पर होने वाले खर्च का बजट पेश होगा।
वहीं 18 मार्च को पथ निर्माण विभाग के साथ ही पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का बजट पेश होगा। 19 मार्च को ऊर्जा विभाग के साथ ही मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन, पर्यटन और एससी-एसटी कल्याण विभाग का भी बजट पेश होगा। 20 मार्च को भवन निर्माण के साथ ही वित्त, पेंशन, वाणिज्यकरण और परिवहन विभाग का बजट पेश होगा। इसी तरह 23 मार्च को स्वास्थ्य, पंचायती राज, खान एवं भूतत्व और कला संस्कृति एवं युवा विभाग तो 24 मार्च को गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग का बजट पेश होगा। विभागों का बजट संबंधित विभाग के मंत्री पेश करेंगे।