Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राज्यसभा उपचुनाव को लेकर कल से नामांकन, अभी तक तय नहीं हुए उम्मीदवार

पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद किंग महेंद्र प्रसाद के निधन से रिक्त हुई सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग गुरुवार को अधिसूचना जारी करेगा। इसको लेकर उम्मीदवार 19 मई तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को होगी। 23 मई नाम वापसी की आखिरी तारीख है। वहीं, मतदान 30 मई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे। इस दिन शाम पांच बजे तक परिणाम मिल जाने की भी संभावना है।

बता दें कि, पिछले साल जदयू के राज्यसभा सदस्य किंग महेंद्र प्रसाद का लंबी बीमारी से लड़ते हुए निधन हो गया था। वो सन् 1985 से लगातार राज्यसभा के सदस्य रहे।ये सबसे अधिक संपत्ति वाले सांसद माने जाते थे। वहीं, निधन से पहले लगभग सवा दो वर्ष से कुछ अधिक समय का कार्यकाल बचा हुआ था।जानकारी हो कि, नियमों से अनुसार रिक्त सीट पर छह माह के अंदर चुनाव कराने की बाध्यता होती है। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 30 मई को मतदान होगा।

इधर, चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने की तैयारी तो हो गई है, लेकिन किसी भी पार्टी द्वारा अभी तक इस सीट को लेकर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि जेडीयू इस सीट को लेकर किनको अपना उम्मीदवार बनाती है या फिर ये सीट भाजपा अपने पाले में लेती है।