Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम ने बापू व शास्त्री जी को किया नमन

पटना : बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश के लोगों से उनके पदचिह्नों पर चलने तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सदैव याद रखने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने पटना में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कहा कि समाज सुधार के लिए सबलोगों के बीच अभियान चलाकर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। सामाजिक अभियान के तहत बाल विवाह और दहेजप्रथा के विरुद्ध तथा शराबबंदी के लिए निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष मनाया गया और उस दौरान काम के लिए जो संकल्प लिये गये उसे मूर्तरुप दिया जा रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाये जाने की काफी प्रसन्नता थी और प्रेरणा मिल रही थी, उसी तरह अब अगले दो वर्षों तक गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे।