राज्य के 10+2 स्कूलों में फ्री वाई-फाई,एग्जाम की तैयारी के लिए एप लांच
पटना : बिहार सरकार ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक एप लांच किया है। इसके साथ ही बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सरकारी प्लस टू स्कूलों में फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी।
दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्कूली शिक्षा में डिजिटल टेक्नोलाजी को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही जरूरत के अनुसार शिक्षकों को डिजिटल टेक्नोलाजी के इस्तेमाल के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
इसके आगे उन्होंने कहा कि राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के 45 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए फिलो पोर्टल की शुरआत की गई है।
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को ट्यूशन के लिए यह एप लांच किया गया है। इस एप के जरिए बच्चों पर सवाल पूछते ही 60 सेकेंड के अंदर छात्रों से ट्यूटर जुड़ेंगे और सवाल को हल करने के तरीके बताएंगे।
उन्होंने कहा कि क्लासरूम के दायरे से बाहर जाकर छात्र-छात्राओं को फिलो डिजिटल प्लेटफार्म प्रदान करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है। इस एप से बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए ही नहीं बल्कि जेईई-मेंस/नीट आदि की तैयारी भी कर सकते हैं।