Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राजनीतिक उछल—कूद शुरू, पूर्व सांसद कैलाश बैठा का जदयू को टा—टा

पटना/चंपारण : एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे तथा उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही बिहार में नेताओं की राजनीतिक उछल—कूद शुरू हो गई है। इस राजनीतिक उछल—कूद में कौन किसके पाले में गिरेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं। लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हुए इस बिना गारंटी वाले ताजा उछल—कूद का बड़ा झटका जदयू को लगा है। खबर है कि वाल्मीकिनगर सीट पर जदयू उम्मीदवारी का ऐलान होने के बाद वहां के पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने जदयू पार्टी को भी अलविदा कह दिया है। जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए पार्टी छोड़ने वाले पूर्व सांसद ने खुद को पार्टी के सभी पदों से अलग कर लिया है। एक बयान में कैलाश बैठा ने बताया कि कार्यकर्ताओं का विचार जानने के बाद भी पार्टी ने उनको नज़रअंदाज़ किया और अन्य उम्मीदवारों को थोप दिया। ऐसे में जिलाध्यक्ष के पद के साथ पार्टी में मेरे बने रहने का कोई मतलब नहीं है।

जैसे ही यह खबर जदयू के सियासी गलियारे में फैली, पार्टी में हड़कंप मच गया। कैलाश बैठा ने आरोप लगाया कि उनकी वफादारी को पार्टी ने कोई तवज्जो नहीं दी। मालूम हो कि कैलाश बैठा वाल्मीकिनगर में काफी पैठ रखने वाले जदयू नेता माने जाते हैं। वे एक बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं। जदयू ने बैजनाथ महतो को वाल्मीकिनगर से उम्मीदवार बनाया है। बैजनाथ महतो की उम्मदवारी की घोषणा के बाद से ही वहां पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं।