सारण : छपरा लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में यानी 6 मई को होने वाली है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सारण लोकसभा सीट के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में एक रोड शो किया। छपरा हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के लोगों का मानना है की बैलट पेपर पर चुनाव हो ताकि ये लोग लूट व छापेमारी कर चुनाव जीत जाए। यही सिलसिला आपने उनकी सरकर के समय देखा होगा। इन लोगो ने चुनाव आयोग को लगभग समाप्त कर दिया था। जब भी चुनाव होता था लगता था कि लोग युद्ध जीतने के लिए तैयारी करने लगे है। अब वह समय गया लालू जेल में रहे या बाहर रहे क्या अंतर पड़ता है। 2004 में लोकसभा के चुनाव में 4 सीट मिली 2009 में 4 सीट मिली और पिछले बार जेल से बाहर ही थे तो भी चार ही सीट मिली तो यह कोई मायने नहीं रखता कि लालू जेल में रहे या बाहर अब तो यहां विपक्ष के लिए विकास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। हम लोगों ने बिहार में सड़क, बिजली, पानी कि जो उत्तम व्यवस्था कर रखी है वो जनता देख रही है। 2014 में नरेंद्र मोदी को देश भर के लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर देखा तथा प्रधानमंत्री के लिए वोट की अब 2019 में देश के लोगों ने प्रधानमंत्री की ताकत और जज्बा को विकास पुरुष प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट करते हुए सारण से लोकसभा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को वोट देना सारण की जनता तय कर चुकी है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity