Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

राजघाट की तरह विकसित होगा जेपी स्मारक : राजयपाल

छपरा : लोकनायक जेपी की जयंती पर सारण पहुंचे राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि सिताब दियारा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिस तरह दुनियाभर के लोग राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें याद करते हैं, उसी तरह सारण में जेपी स्मारक स्थल को भी लोग याद करेंगे। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल ने यह भी कहा कि जेपी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य करे। मैं जेपी का सहयोगी रहा हूं। जेपी के साथ बीते पलों को भी उन्होंने याद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने सारण जिले का नाम जेपी के नाम पर करने की मांग की। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री भी इस समारोह में मौजूद रहे। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीएन गुप्ता, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह आदि भी इस मौके पर मौजूद थे।

जेपी विवि सभागार में भी मनी जेपी जयंती

जेपी विवि सभागार में भी जयंती मनाई गई जिसमें शिक्षाविदों ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर जेपी से सीख लेने की बात कही। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर ने जेपी के जीवन पर प्रकाश डाला जबकि इस अवसर पर आशा रानी, डॉ राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, प्रति कुलपति अशोक कुमार झा, सरोज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए। जयंती सारण जिला परिषद सभागार में भी आयोजित की गई जिसमें शहर के शिक्षाविदों सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विश्वनाथ मिश्र, राजाजी राजेश, प्रोफेसर लाल बाबू यादव, शंभू कमलाकर मिश्रा, छात्र नेता विश्वजीत चंदेल सहित कई दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया।