राजेन्द्र पुल सड़क का हिस्सा टूट कर नीचे गिरा यातायात बाधित

0

पटना/बेगूसराय : बिहार का सबसे पुरानी राजेंद्र पुल काफी जर्जर हो गयी है और राजेंद्र पुल पर ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन के कारण पुल की सड़क धँसकर नीचे रेलवे पटरी पर गिर गई थी। बीते दिन पाया संख्या-1 के पास सड़क टूटकर गिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर कैंप किया और टूटे भाग को घेरकर पुलिस तैनाती कर दी गयी तथा गाड़ियों को वन-वे कर निकाला गया।

दरअसल राजेंद्र सेतु पर 32 टन या उससे अधिक 50 टन बाले वाहन को ही पार करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और व्यवस्था का आलम यह रहा कि राजेंद्र सेतु पर 70 टन से 100 टन वाले वाहनों को गुजरते देखा जा रहा है। नतीजतन बीते गुरुवार को पाया संख्या-1 के पास सड़क टूटकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और एक बड़ी हादसा होते-होते बच गया।इसके बाद रेल और एनएचआई के अधिकारी पहुँचकर मुआयना किया और मरम्मती कार्य मे लग गये।

swatva

बता दे कि राजेंद्र पुल पर तीन साल पहले भी मरम्मत का कार्य हुआ था।इसके बाद गुजरने वाली भारी वाहनों की अधिकतम क्षमता 32 टन तय की गई थी। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही का आलम रहा कि नियम की अनदेखी कर ओवरलोडेड ट्रक राजेंद्र सेतु से गुजरते रहे, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं था।बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार सिंह ने कहा कि टूटे सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है।उन्होंने वाहनों के परिचालन पर किसी प्रकार की रोक से इंकार किया है।आगे कहा कि पूर्व की तरह वाहनों का परिचालन जारी रहेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here