पटना : अवैध रूप से रेल टिकट बेचने के खिलाफ राजेंद्र नगर आरपीएफ, सीआइबी दानापुर और एसके पुरी थाना की टीम ने कंबाइंड ऑपरेशन में 50 हजार रुपये की रेल टिकट के साथ दो दलालों को अरेस्ट किया टीम ने बोरिंग रोड स्थित भगवती काम्प्लेक्स में एक कैफे के अंदर छपेमारी कर युवक को अरेस्ट किया। बताया जाता है कि शातिर दलाल मनमानी कीमतों पर यात्रियों को रेल टिकट बेच रहा था।
गिरफ्तार दलालों की पहचान बोरिंग रोड के सीताराम गुप्ता और बक्सर जिले के धनसोई इलाके के रहने वाले संजय कुमार के रूप में की गई है। आरपीएफ अफसर ने बताया कि सीताराम गुप्ता इंटरप्राइजेज में छापेमारी की गई यहां से 16 हजार रुपये नगद, 50000 रुपये के रेल टिकट, एक लैपटॉप, एक कम्प्यूटर सेट और एटीएम बरामद किये गए। गिरफ्तार के बाद दोनों के ऊपर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मालूम हो कि राजधानी पटना में रेलवे टिकट के नाम पर मनमानी कीमत वसूलने का धंधा जोरों पर है। रेलवे स्टेशन के आस पास साइबर कैफे चलाने वाले दलाल काफी सक्रिय हैं।