नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के वार्ड 04 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल—जल योजना पिपरपाती के कार्य को पांच दबंगों ने ठप करवा दिया है। इसके साथ ही वार्ड सदस्य सोनी देवी के पति छोटेलाल चौधरी के साथ मारपीट की गयी है। पीड़ित वार्ड सदस्या व उनके पति छोटे लाल चौधरी ने इसकी लिखित शिकायत रजौली थाना में दर्ज करायी है।
आरोप है कि पिरपाती गांब के पांच दबंग प्रबृति के युबकों—बिन्दा प्रसाद, हीरा लाल प्रसाद, प्रकाश पंडित, सरयु प्रसाद ने मारपीट की और रंगदारी मांगी है। वार्ड सदस्या के पति नल—जल हेतु बोरिंग प्लांट मिस्त्री के साथ मिलकर बीडीओ, सीओ व मुखिया के कहने पर प्लांट लगा रहे थे। तभी इन पांच लोगों ने एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की तथा इनकार करने पर मारपीट किया तथा जातिसूचक शव्दों का इस्तेमाल किया। थाने में शिकायत दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस को सूचना बार्ड सदस्या सोनी देवी और उनके पति छोटेलाल चौधरी ने दूरभाष पर दी। उन्होंने बीडीओ, सीओ व मुखिया को भी सारी जानकारी दी। विगत दो दिन पूर्व स्थानीय प्रशासन, बीडीओ, सीओ, रजौली थाना प्रभारी ने मुख्यमंन्त्री सात निश्चय योजना में सहयोग करने का आश्वासन दिया था।
लेकिन आज अहले सुबह प्लांट लगाने के दौरान प्लांट बार्ड सदस्य के पति के साथ मारपीट व गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराई गयी है। बार्ड सदस्या सोनी देबी ने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन से पुलिस की देखरेख मे मुरहेना पंचायत के बार्ड संख्या 4 में विकास कराने की मांग की है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity