रजौली में छात्रों के भविष्य से बिहार बोर्ड का​ खिलवाड़

0

नवादा : नवादा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बङी लापरवाही सामने आई है। बिहार बोर्ड की गलती का परिणाम यहां के कई परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा और उन्हें परीक्षा से बंचित होना पड़ रहा है। बोर्ड की लालफीताशाही का मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में देखने को मिला है।
जानकारी के अनुसार रजौली के मथुरासिनी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को बाहर निकाल दिया गया है। इन छात्रों के एडमिट कार्ड में सभी विषयों की जानकारी दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड और स्कूल की लापरवाही का खामियाजा परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।
निकाले गये सभी परीक्षार्थी सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद विद्यालय के विद्यार्थी हैं। परीक्षार्थियों ने बताया कि एडमिट कार्ड में सुधार के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन किसी प्रकार का सुधार नहीं कराया गया। फलतः सभी को परीक्षा से बंचित होना पङ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here