पटना : जदयू से निकाले जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में प्रशांत किशोर को लपकने के लिए होड़ मच गई है। राजद, कांग्रेस समेत कई दलों ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का आफर दिया है। लेकिन इस सिलसिले में सबसे हॉट खबर उनके तृणमूल कांग्रेस में जाने की है। हालांकि पीके ने खुद इस खबर को महज कोरी अफवाह करार दिया।
तृणमूल में जाने की बात को पीके ने अफवाह बताया
पीके को लेकर सबसे ज्यादा सियासी हलचल बिहार में है। यहां मुख्य विपक्षी पार्टी राजद में प्रशांत किशोर को लेकर दो विचार प्रकट हुए। एक तरफ जहां प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर की तुलना नाले से निकले गंदे पानी से करते हुए उनकी राजद में इंट्री पर शटडाउन लगा दिया। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रशांत किशोर को राजद में शामिल होने का ऑफर दे दिया।
पीके के जाल में फंस गए पवन, अजय आलोक का तंज
कांग्रेस का खुला निमंत्रण, हाईकमान से करेंगे बात
उधर बिहार कांग्रेस ने प्रशांत किशोर के लिए अपनी दोनों बाहें खोल दी हैं और उन्हें लपकने के लिए अपने दोनों हाथ आगे करने में तनिक भी देर नहीं लगाई। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने कहा कि प्रशांत किशोर का कांग्रेस में खुले दिल से स्वागत है। हालांकि उन्होंने इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी को भी जरूरी बताया तथा कहा कि इस बारे में हाईकमान से बात की जाएगी।
पीके का नीतीश पर पलटवार, बिहार सीएम की कुर्सी बचाएं रखें
उधर दिल्ली चुनाव के बाद प्रशांत किशोर बंगाल में ममता के चुनावी कैंपेन को संभालने में लगने वाले हैं। इसी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वे तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। लेकिन पीके ने आज गुरुवार को यह साफ कर दिया कि फिलहाल उन्होंने कोई निर्णय नहीं किया है। अभी वे पूरी तरह दिल्ली में केजरीवाल के लिए कैंपेन पर फोकस कर रहे हैं।