राजद का हिंसात्मक बिहार बंद ,पटना में पत्रकारों के साथ जबरदस्त मारपीट
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आज शनिवार को बिहार बंद के दौरान एक बार फिर उपद्रव और हिंसा का तांडव किया गया। जगह—जगह चक्का जाम के साथ ही ट्रेनों का परिचालन रोका गया। फुलवारीशरीफ में बंद के दौरान दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत में जमकर पत्थरबाजी और कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सड़क पर निकले। उन्होंने शांति बनाए रखने भी की , लेकिन बंद के दौरान आरजेडी कार्यकर्ता जगह-जगह हिंसा पर उतर आए। हिंसा इस कदर बढ़ गया कि एक तरफ तेजस्वी यादव भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे तो दूसरी तरफ भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। इस मारपीट में मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़े गए। प्रकाश सिंह और दिनेश कुमार तथा कुछ अन्य टीवी चैनलों के पत्रकारों के साथ मारपीट हुई तथाकथित शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट का दावा करने वाले राजद समर्थकों ने कवर करने आये रिपोर्टर के साथ जबरदस्त मारपीट की। इस मारपीट में प्रिंट मीडिया के छायाकार को गंभीर चोटें आयीं हैं। कुछ पत्रकारों का सिर फुट गया है और उनके वाहन तथा कैमरे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ज्ञात हो कि तेजस्वी यादव ने यहाँ तक कहा कि राजद की छवि को गुंडा की छवि के समान दिखया जाता है। तेजस्वी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजकल टीटीएम चल रहा है मतलब ताबड़तोड़ तेल मालिश मसाज मीडिया जो भाजपा की घोषणापत्र को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रही है।