Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नए साल में रेलवे देगी यात्रियों को उपहार, 1 जनवरी से एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू होगी जनरल टिकट पर यात्रा

पटना : नए साल से बिहार के रेल यात्रियों को रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है। 1 जनवरी से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों के जेनरल कोचों में कोविड को ध्यान में रखकर अनारक्षित टिकट मिलने शुरू हो जाएंगे।

वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि वाराणसी रेल मंडल क्षेत्र में आने वाली 18 ट्रेनों में कोविड-19 को ध्यान में रखकर जेनरल कोचों के लिए अनारक्षित टिकट मिलने लगेंगे। इस दौरान कोविड – 19 सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना अनिवार्य होगा। ताकि इन एक्सप्रेस गाड़ियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

मालूम हो कि, इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस ट्रेन में जनरल टिकट की व्यवस्था को बंद कर दी गई थी। निश्चित दूरी को मेंटेन करने के लिए जनरल टिकट पर रोक लगाई गई थी। जिसे अब दोबारा चालू कर दिया गया है। जिससे सभी यात्री सुगमता से आवागमन कर सकेंगे।

जनरल टिकट पर उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश के विभिन्न स्थानों पर जाने वाली इन ट्रेनों में टिकट देने की घोषणा की गई है। यात्रियों के लिए सुविधा 19 महीने बाद फिर से बहाल की जाएगी। एक कोच में जनरल टिकट पर लगभग 100 की जगह 150 लोग यात्रा कर सकेंगे।

बिहार के लिए ये हैं ट्रेन

5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस
5113-5114 गोमतीनगर-छपरा कचहरी-गोमतीनगर
5105-5106 छपरा- नौतनवा- छपरा एक्सप्रेस
5083-5084 फर्रुखाबाद- छपरा- फर्रुखाबाद