रेलवे चलाने वाली है 21 नई समर स्पेशल ट्रेनें, इनमें 11 बिहार-यूपी के लिए
नयी दिल्ली : गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं और ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों को कंफर्म टिकट मिलने में दिक्कत आ रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार—यूपी और जयपुर, दिल्ली जैसे जगहों के लिए 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें से अकेले बिहार और यूपी के लिए दिल्ली—जयपुर से 11 जोड़ी नई ट्रेनें चलाई जायेंगी।
रेलवे ने बताया है कि इन 21 ट्रेनों को देश के अलग-अलग जगहों के लिए चलाया जाएगा। बिहार—यूपी के अलावा 4 ट्रेनों को दिल्ली के लिए संचालित किया जाएगा। 4 जोड़ी ट्रेनों को राजस्थान के जयपुर और अन्य जगहों के लिए और 2 जोड़ी ट्रेनों को दक्षिण भारत के लिए चलाया जाएगा।
इसके अलावा पश्चिम रेलवे ने 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार करने की योजना बनाई है जिनमें से 2 जोड़ी बिहार—यूपी और एक ट्रेन जबलपुर के लिए संचालित की जाएगी। ट्रेनों में लगातार हो रही यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के अलावा डिब्बों की संख्या बढ़ाने पर भी गंभीरता से काम कर रहा है।