Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना काल में संकटमोचन का काम कर रहा रेलवे : नंदकिशोर

पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है।

यादव ने कहा कि पटना के 90 निजी अस्पतालों में अब कोरोना का इलाज होगा। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। केंद्र सरकार भी बिहार सहित अन्य राज्यों को तत्परता के साथ मदद पहुंचा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय रेल कोरोना काल में संकटमोचन के रूप में काम कर रहा है। रेलवे ने देश के 9 रेलवे स्टेशनों पर कोरोना मरीजों के लिए 2,670 बेड तैयार कर दिये हैं। वहीं, मंगलवार की सुबह तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए विभिन्न स्टेशनों पर 450 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचा दी।

यादव ने कहा कि वास्तव में इस समय हमें आपसी भेदभाव भूल कर देश के लिए, देश की हर जनता के लिए, अपनों के लिए और अपने परिवार के लिए संकल्प के साथ काम करना है। कोरोना एक बार फिर हारेगा, हम जीतेंगे।