NTPC और GROUP D को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान, इस दिन होगा CBT 2 का एक्जाम
पटना : भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारी यानी ग्रुप D में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेल मंत्रालय के भर्ती बोर्ड की ओर से एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है।
ग्रुप D भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D भर्ती के संबंध में नया नोटिस जारी करते हुए बताया है कि 15 दिसंबर से मॉडिफिकेशन लिंक को एक्टिव किया जायेगा। अमान्य फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के कारण जिनका आवेदन रद्द हो गया है। ऐसे कैंडिडेट को दूसरा मौका दिया जा रहा है। 15 दिसंबर से ऐसे अभ्यर्थी मॉडिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर अपने एप्लीकेशन को अपडेट कर सकते हैं।
रेलवे ने कहा है कि अभ्यर्थियों के लिए मोडिफिकेशन लिंक को फिर से शुरू किया जा रहा है। रेलवे ने फैसला किया है कि ऐसे बच्चों को संशोधन लिंक प्रदान कर भूल सुधारने का अवसर दिया जाये। कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे और नई फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स के एप्लिकेशन स्वीकार हो चुके हैं उन्हें मॉडिफिकेशन करने की जरूरत नहीं है।
एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा इस दिन
वहीं, दूसरी तरफ रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा 14 फरवरी 2022 से लेकर 18 फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी। देश भर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। रेलवे ने अभ्यर्थियों को बताया है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही एनटीपीसी सीबीटी-2 की परीक्षा ली जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी ताजा नोटिस में ये भी बताया गया है कि 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक कुल 7 फेज में एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट नए साल में जारी किया जायेगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है कि उम्मीद है कि 15 जनवरी तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर कैंडिडेट 15 जनवरी तक अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।