Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

रेलवे ने घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, अब महज 10 रुपये में मिलेगा

नयी दिल्ली : रेलवे ने आज गुरुवार 25 नवंबर से प्लेटफार्म टिकटों की कीमत में 40 रुपये की कटौती कर दी। अभी तक प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में मिलता था। लेकिन अब यह महज 10 रुपये में मिलेगा। सेंट्रल रेलवे ने आज से ही इस संबंधी आदेश का पालन शुरू कर दिया है।

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दिया गया था। इसके ​पीछे उद्देश्य यह था कि लोग प्लेटफार्म पर कम आयें और वहां भीड़ इकट्ठी न हो। अब कोरोना के हालात सुधरे हैं, इसलिए रेलवे ने यह फैसला किया है।

रेलवे के इस फैसले को मुंबई, दिल्ली-एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर आज 25 नवंबर से ही लागू कर दिया गया है। देश के कई रेल स्टेशनों पर कोरोना महामारी के चलते रेलवे ने कई बदलाव किए थे, ताकि भीड़ इकट्ठी न हो। अब स्थिति सुधरने के साथ ही रेलवे ने लागू प्रतिबंधों में छूट देना शुरू कर दिया है।