रेलवे ने पटना जिला प्रशासन को सौंपे 40 कोविड कोच, रखे जायेंगे कोरोना मरीज
पटना : रेलवे ने राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट को देखते हुए जिला प्रशासन को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार 40 कोच प्रदान किया है। पटना जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म पर लगे इन कोविड कोच में भी अब राज्य के संक्रमित मरीजों का इलाज होगा। दानापुर डीआरएम के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन को ये कोच सौंप दिये गए हैं। इन 40 कोचों में 640 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो सकेगा।
पटना जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम को खास तौर पर तैयार इन रेल बोगियों की सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। अगले दो से तीन दिनों में यहां संक्रमितों का इलाज शुरू हो जाएगा। प्लेटफॉर्म 6 और 7 के दोनों छोर की बैरिकेडिंग कर दी गई है। कोई भी आदमी इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आ सकता है।