रेलवे ने भी बढ़ाया लॉकडाउन, 3 मई तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन

0

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन को पूरे देश में 3 मई तक बढ़ाने के ऐलान के बाद भारतीय रेलवे ने भी आगामी 3 मई तक कोई ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया है। अटकलबाजी थी कि 14 अप्रैल के बाद सीमित मात्रा में ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। लेकिन अब रेलवे ने भी ऐलान कर दिया कि यात्री सेवाएं निलंबित रहने की अवधि को भी तीन मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत देशभर में 3 मई तक प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित ट्रेनें बंद रहेंगी।

पहले थी 14 अप्रैल को कुछ ट्रेनें चलाने की तैयारी

इससे पहले रेलवे ने 14 अप्रैल के बाद सीमित संख्या में कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली थी। देशभर के सभी संरक्षा रेल कर्मियों को कर्फ्यू पास भी वितरित कर दिए गए थे। इसमें संरक्षा और रनिंग स्टाफ के पास विभाग का पहचान पत्र होने के साथ रेलवे के क्लास वन अधिकारी का पत्र निर्गत किया गया था ताकि ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने में उनको पुलिस से मंजूरी मिल सके। लेकिन अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद ट्रेनों का संचालन भी रोका गया है।

swatva

पीएम ने तीन मई तक देश में बढ़ाया लॉकडाउन

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं। प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और बुधवार को इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here