दिल्ली : केंद्र सरकार ने दशहरे पर रेलवे कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए उन्हें बोनस देने का ऐलान किया है।
दरअसल, बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है कि इस बार रेलवे द्वारा रेल कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोदी सरकार ने त्योहारों से पहले रेलवे कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उत्पादकता आधारित बोनस को स्वीकृति दी। इसके तहत लगभग 11.56 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। हालांकि इस बोनस का लाभ आरपीएफ,आरपीएसएफ कर्मियों को नहीं मिलेगा।
बता दें कि, केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों के बोनस पर लगभग 1985 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पात्र रेलवेकर्मियों को PLB भुगतान के लिए तय वेतन केलकुलेशन सीमा प्रतिमाह सात हजार रुपये है। उनके 78 दिनों के बोनस की अधिकतम सीमा 17951 रुपये है।
गौरतलब है कि, रेलवे हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती आ रही है। पिछले साल भी कोरोना संकट के समय रेल कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिला था। पिछले साल कर्मचारियों को 17,951 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे। वहीं, इसी साल जुलाई माह में सरकार रेलवे र्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है।