छपरा : छपरा जंक्शन पर रेल पुलिसकर्मियों ने घर से भागकर दिल्ली जा रही एक महिला से रेप किया। पुलिसकर्मी उसे रातभर ठहराने के नाम पर आरपीएफ बैरक में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती की। मामले सामने आते ही अरपीएफ कमांडेंट ऋषि पांडेय ने आज प्रभारी शाहनवाज हुसैन समेत 6 जवानों को निलंबित कर दिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
घरेलू विवाद से परेशान महिला 29 अक्टूबर को घर से भागकर गोपालगंज पहुंची। गोपालगंज से वह दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान छपरा स्टेशन पर उसका रिश्तेदार मिला जो उसे अपने घर छपरा ले आया। देर शाम जब रिश्तेदार घर लौटा तो वह नशे में धुत्त था। इस वजह से वह भागकर छपरा स्टेशन पहुंच गई। रिश्तेदार उससे वापस घर चलने की जिद कर रहा था। विवाद बढ़ता देख आरपीएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला के आग्रह पर जवानों ने उसके रिश्तेदार को छोड़ दिया और महिला को लेकर चाइल्ड लाइन पहुंचे। चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों ने महिला को नहीं रखा।
उप निरीक्षक के कमरे में किया दुष्कर्म
इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने लिखित रूप में एक महिला कांस्टेबल को सरकारी आवास पर ले जाकर सुपुर्द कर दिया लेकिन महिला को कांस्टेबल के आवास पर रखने के बजाय आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक कक्ष में बंद कर उससे रेप किया।
महिला ने बालिका गृह अधिकारियों को बताई आपबीती
31 अक्टूबर को रेलवे पुलिसकर्मियों ने महिला को बालिका गृह को सौंप दिया। बालिका गृह में महिला ने अधिकारियों को पूरी बात बताई। यह सुनते ही बालिका गृह के अधिकारियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत महिला थाने में मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी जब रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो आनन फानन में जांच का आदेश दिया गया। प्रारंभिक जांच के बाद 6 को निलंबित कर दिया गया है। जिला अस्पताल में महिला का मेडिकल कराया गया है, हालांकि अब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आई है।