Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending दरभंगा बिहार अपडेट समस्तीपुर

रेल पुल पर चढ़ा पानी, दरभंगा-समस्तीपुर रूट पर ट्रेनें ठप

पटना : भारी बारिश और नेपाल से काफी बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। पानी के दबाव से बीती रात चंपारण, सारण और रिंग बांध टूटने के बाद अब आज शुक्रवार की सुबह से दरभंगा-समस्तीपुर के बीच ट्रेन सेवा तत्काल बंद कर दी गई है। शुक्रवार की सुबह से इस रूट पर हयाघाट के पास ब्रिज नंबर-16 के गर्ड पर कमला नदी की बाढ़ का पानी स्पर्श करने लगा। इसके बाद रेलवे ने एहतियातन दरभंगा—समस्तीपुर के बीच रेल सेवा तत्काल बंद करने का निर्णय लिया।

बता दें कि बाढ़ के चलते कमला नदी उफान पर है जिसके चलते हायाघाट और थलवारा के बीच रेल पुल पर पानी चढ़ गया है। रेलवे प्रशासन ने एहतियातन दरभंगा-समस्तीपुर के बीच रेल रूट बंद कर दिया है। दरभंगा से दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कैंसल कर दी गई है।