पटना : पटना से बेंगलुरू के लिए आज से नई ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस शुरू हो गई है। बिहार के जमुई स्थित सोनो में आज हुए एक कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वहीं से रिमोट द्वारा हरी झंडी दिखाकर पटना—बेंगलुरू नई हमसफर एक्सप्रेस को रवाना किया। साथ ही उन्होंने झाझा-बटिया नई रेललाइन का शिलान्यास भी किया। मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान भी मौजूद थे।
हमसफर एक्सप्रेस शुरू होने के बाद पटना और बेंगलुरु के बीच अब सीधी रेलसेवा देने वाली 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें हो गईं हैं। पटना से यह ट्रेन रात्रि आठ बजे चलकर 49 घंटे के सफर के बाद रात्रि नौ बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। ट्रेन में एसी 3 के 16 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity