रेल टेंडर घोटाला में पेश नहीं हुए लालू, तबीयत बनी वजह

0

पटना/नई दिल्ली : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में आरोपी लालू प्रसाद यादव की नियमित जमानत पर अब 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। लालू यादव को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होना था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वह पेश नहीं हुए। इसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक टाल दी। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए समुचित व्यवस्था करे।
बता दें कि पिछले महीने इस मामले की हुई सुनवाई में कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नियमित जमानत दी थी। तब ईडी केस में भी सभी आरोपियों की सुनवाई हुई। ईडी केस में सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी थी। हालांकि, इसमें भी लालू यादव को जमानत नहीं मिली थी। इस केस में भी 20 दिसंबर को ही अगली सुनवाई होगी और लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले 31 अगस्त को हुई सुनवाई में कोर्ट ने लालू तेजस्वी और राबड़ी को जमानत दे दी थी। ईडी का आरोप है कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो पुरी और रांची में रेलवे के दो होटलों का सब-लीज मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी। आरोप है कि इसमें आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने रेलमंत्री के आदेश पर अपने पदों का दुरूपयोग किया था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here