मोतिहारी/पटना : निगरानी ने आज पूर्वी चंपारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के पटना और मोतिहारी आवास समेत तीन ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा। छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में की गई है। मोतिहारी में एक्साइज सुपरिंटेंडेंट के कार्यालय को भी खंगाला गया।
जमीन के कागजात बरामद, शराब तस्करों से संबंध
जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक पर शराब बंदी की आड़ में उगाही और दारू की बिक्री कराने के आरोप लगे थे। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर एक्साईज सुपरिंटेडेंंट के मोतिहारी, खगड़िया और पटना के ठिकानों पर छापामारी हुई है। सूत्रों का कहना है कि उनके ठिकानों से भारी मात्रा में सोना और बड़ी संख्या में जमीन के कागजात सहित अकूत संपति के दस्तावेज मिले हैं।