जेल अधीक्षक के आवास पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
छपरा : बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अफसरों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद राज्य के सभी भ्रष्ट अफसरों की कुंडली खंगाली जा रही है। आर्थिक अपराध अपराध इकाई द्वारा राज्य के कई अफसरों के घर छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में अब जेल अधीक्षक के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की गई है। निगरानी विभाग की टीम 3 घंटे से लगातार उनके आवास पर छापेमारी कर रही है।
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई की टीम छपरा के जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के सरकारी आवास पर छापामारी करने पहुंची है। जेल अधीक्षक पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।
मालूम हो कि, गुरुवार को निगरानी विभाग में रामाधार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को जेल अधीक्षक खिलाफ उनके ठिकाने पर छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि, इससे पहले पटना के तत्कालिक मोटरयान रक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह और वकील प्रसाद के ठिकानों पर छापा पड़ा था। जहां अवैध बालू खनन के मामले को लेकर छापेमारी की गई थी। जिसके बाद अब जेल अधीक्षक के आवास पर रेड चल रहा है।