Nepal के नाइट क्लब में चीनी महिला संग राहुल का वीडियो वायरल, डांस—ड्रिंक्स और…
नयी दिल्ली/पटना : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और गांधी परिवार के चश्मोचिराग राहुल गांधी का नेपाल के एक नाइट डांस क्लब, ‘लॉर्ड आफ ड्रिंक्स’ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। राहुल कल सोमवार से ही नेपाल के निजी दौरे पर हैं। नाइट क्लब के वायरल वीडियो में वे एक चीनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा कि यह चीनी महिला और कोई नहीं, नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी हैं।
भाजपा का हमला, महिला चीनी राजदूत तो नहीं?
इसके बाद आज भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला किया। काफी देर तक को न गांधी परिवार और न उनकी कांग्रेस पार्टी को कुछ सूझा। काफी देर बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी नेपाल में एक दोस्त की शादी में गए हैं। यह निजी मामला है और शादियों में जाना हमारी संस्कृति रही है।
पहले सांप सूघ गया, फिर घंटों बाद कांग्रस की सफाई
कांग्रेस की तरफ से सुरजेवाला ने पूछा कि क्या शादी में जाना क्राइम है। क्या हम अब दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों की शादी में शामिल होना छोड़ दें। उधर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल का वीडियो शेयर करते हुए राहुल पर तंज कसा कि पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट इनके लिए कोई नई बात नहीं है। कुछ ऐसी ही बात बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी कही। शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने वीडियो तो नहीं देखा, लेकिन राहुल गांधी अक्सर पार्टी करते रहते हैं। उन्हें कोई नहीं रोकता। वह कांग्रेस पार्टी पर ध्यान कम देते हैं और इस तरह की ‘पार्टी’ ज्यादा करते हैं।