ईडी के सवालों पर बार-बार पसीना पोंछने लगे राहुल, थाने पहुंची प्रियंका
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड प्रकरण से जुड़े सवालों का जवाब देने जब ईडी पहुंचे तब एजेंसी ने उनसे चुभते सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा ताबड़तोड़ सवालों की बौछार से एकबारगी राहुल गांधी एसी में भी बार—बार पसीना पोछने लगे। राहुल से पूछताछ अभी भी जारी है। ईडी ने राहुल से पूछा कि—आपकी नेशनल हेराल्ड और AJL में क्या पोजिशन थी? आपकी यंग इंडिया में क्या भूमिका है? आपके नाम पर शेयर क्यों है? कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया? कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी? आदि।
सुरजेवाला, अधीर रंजन समेत बड़े कांग्रेसी नेता हिरासत में
इधर कांग्रेस के बड़े नेता और समर्थक प्रशासन की मंजूरी के बगैर देशभर में प्रदर्शन करके ईडी द्वारा राहुल गांधी से हो रही पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणूगोपाल, हरीश रावत, अधीर रंजन चौधरी आदि बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें तुगलक रोड थाने में रखा गया है जहां प्रियंका गांधी उनका हाल जानने पहुंची हैं। दिल्ली के अलावा राजस्थान, एमपी, पंजाब, यूपी और बिहार समेत तमाम राज्यों से कांग्रेसियों द्वारा सत्याग्रह प्रदर्शन की खबर है। दिल्ली समेत सभी जगह कांग्रेसी थाने में जहां उन्हें रखा गया है,’रघुपति राघव राजा राम’ गाकर विरोध कर रहे हैं।
समृति का हमला, पूछताछ हुई तो बापू याद आये
उधर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जब सोनिया और राहुल गांधी को ईडी ने बुलाया तब कांग्रेसियों को सत्याग्रह की याद आई। आज बापू की आत्मा भी दुखी हो रही होगी कि कैसे उनके नाम का इस्तेमाल नकली गांधी अपने स्वार्थ के लिए करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस आज उतरी है। जो जेल से बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो। एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित मंत्रियों को आमंत्रित किया गया। एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे?