Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

राहुल ने जेब से निकाले 500, दानपेटी में न डाल वापस जेब में क्यों रख लिया?

पटना/नयी दिल्ली : जब से राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं, धार्मिक स्थलों का दौरा करने की एक खास रणनीति पर वे चल रहे हैं। यदि चुनावी माहौल हो तो वे अपने दौरे के दौरान धार्मिक स्थलों में अपनी उपस्थिति दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। अभी मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में वे कल ग्वालियर में थे। यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मंगलवार को गुरुद्वारा ‘दाताबंदी छोड़’ में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने मिला।
राहुल गांधी ने गुरुद्वारे में दान के लिए जेब से 500 रुपये निकाले फिर जल्द ही उसे वापस जेब में रख लिया। हर बार की तरह इस बार भी उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गयी।
एक स्थानीय अखबार ने आज यह राज खोला कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। दरअसल यहां माथा टेकने के बाद जैसे ही राहुल ने गुरुद्वारे की दानपेटी में पैसे डालने के लिए 500 रुपये का नोट निकाला तो पीछे खड़े सांसद ज्योतिरादित्य ने उन्हें आचार संहिता की याद दिलाई। यह सुनते ही राहुल ने नोट वापस जेब में रख लिया।
ग्वालियर-चंबल संभाग के अपने दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने ग्वालियर में इसी गुरुद्वारे से की थी। यहां उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीपक बावरिया भी मौजूद थे। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे की शुरुआत पीतांबरा शक्ति पीठ में पूजन से की थी। उसके बाद वे ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने के बाद मोती मस्जिद भी गए थे।