राहुल की तरह इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी, विधायकों की पद छोड़ने की धमकी

0

पटना : लंबे समय तक सार्वजनिक मंच से गायब राजद नेता तेजस्वी यादव आज विधानसभा में प्रकट तो हुए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफे की अटकलों के बीच। लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पराजित होने वाले राजद के मुख्य कार्यकारी तेजस्वी यादव के बारे में कहा गया कि उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले का अनुसरण करते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इस पर राजद विधायकों ने भी तय कर लिया कि अगर तेजस्वी इस्तीफा देते हैं तो तमाम राजद विधायक भी विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे।

इसबीच आज थोड़ी देर के लिए विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने साफ किया कि वे इस्तीफा नहीं देंगे और ना ही राजद के विधायकों की ऐसी कोई मंशा है। हां, हमलोगों की चुनाव में हार हुई है और हम इससे दुखी हैं। तेजस्वी ने कहा कि जहां तक लंबे समय तक बिहार से बाहर रहने की बात है, मैं देश में ही था। मेरे पैर में तकलीफ है, जिसका इलाज करा रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान एक जगह गिरने के कारण पैर में चोट लग गई थी, जिससे बैठने में तकलीफ हो रही है।

swatva

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी की अगुआई वाले महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा। कभी बिहार पर राज करने वाले राजद का खाता भी नहीं खुल सका। राजद ने तेजस्‍वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। ऐसे में हार की जिम्‍मेदारी भी तेजस्‍वी पर आ गई। परिणाम आने के बाद तेजस्‍वी काफी समय तक राजनीतिक पटल से गायब रहे। इधर आज तेजस्वी के सदन में आने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राजद का रुख अब पहले से ज्यादा हमलावर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here