राहुल के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर संसद में भारी हंगामा

0

नई दिल्ली : झारखंड में चुनावी अभियान के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गए ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर आज शुक्रवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। राहुल के खिलाफ संसद में मोर्चा खोलते हुए महिला सांसदों ने उनसे माफी की मांग की। देर तक संसद में ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगते रहे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो?

विदित हो कि चुनाव प्रचार के दौरान कल झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी ने मंच से कहा कि नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देते हैं। लेकिन देश में जहां कहीं भी देखिये ‘रेप इन इंडिया’ ही नजर आता है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर रेप के मामलों को लेकर एक शब्द भी नहीं कहने का आरोप लगाया।

swatva

इसके बाद आज जैसे ही संसद सत्र शुरू हुआ लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों ने ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे लगाए। इस दौरान राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं ले सकते, जो इस सदन का हिस्सा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here