भड़काऊ बयान वाले पादरी से बोले राहुल-जीसस ही असली भगवान, भारी हंगामा
नयी दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक विवादस्पद ईसाई पादरी से मुलाकात की थी। अब इसी मुलाकात के दौरान उनकी बातचीत का एक हिस्सा वायरल हो रहा है जिसमें दोनों चर्चा कर रहे हैं कि यिशु मसीह ही असली भगवान है। इसके बाद पूरे भारत में हंगामा मचा हुआ है। भाजपा ने राहुल गांधी के भड़काऊ बयानबाजी के लिए मशहूर इस पादरी से मिलने और ऐसी चर्चा के लिए तीखा हमला किया है। जबकि कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है।
हिंदुओं पर नफरत वाली टिप्पणी के आरोपी
राहुल गांधी इन दिनों 150 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। बताया जाता है कि एक दिन पहले ही वे कन्याकुमारी में विवादास्पद कैथोलिक चर्च के पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले थे। राहुल और पादरी के बीच हुई बातचीत को लेकर अब देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी को यह पूछते सुना जा सकता है कि-‘यीशु मसीह भगवान का एक रूप हैं। क्या यह सही है। उनके इस सवाल पर पादरी जॉर्ज पोन्निया ने कहा- नहीं। वही असली भगवान हैं।
भारत तोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी, बीजेपी भड़की
मालूम हो कि पादरी पोन्नैया भड़काऊ बयान देने के लिए मशहूर रहे हैं। पिछले वर्ष ही उन्होंने मदुरै में पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था जिसके बाद वे गिरफ्तार हुए थे। भाजपा ने हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ी नहीं भारत तोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इस पादरी को पहले भी हिंदू धर्म के खिलाफ नफरत वाले बयाने देने के लिए गिरफ्तार किया गया था। क्या भारत तोड़ो आइकन के साथ राहुल गांधी की यह भारत जोड़ो यात्रा हो रही है।