राहुल गांधी को मिली जमानत, पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने दी राहत

0

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आज भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानी के केस में पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी। श्री गांधी आज इस मामले में दिल्ली से पटना आकर कोर्ट में पेश हुए थे। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज गुंजन कुमार ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 10-10 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत दे दिया।

इससे पहले श्री गांधी आज दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली से विमान द्वारा पटना एअरपोर्ट पहुंचे। एअरपोर्ट पर कई कांग्रेस नेताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह उनके वाहन पर फूल बरसाते दिखे।

swatva

मालूम हो कि बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने उनपर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल किए जाने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसकी सुनवाई आज पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में हुई। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 13 अप्रैल को कर्नाटक के बेलूर क्षेत्र के ककोर में हुई एक चुनावी सभा में मोदी उपनाम वालों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सभी चोरों’ का उपनाम मोदी क्यों है? राहुल की इस टिप्पणी के बाद सुशील मोदी ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here