Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

राहुल गांधी ने ट्वीट में डाली रेप पीड़िता की फोटो, twitter ने लिया ऐक्शन

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सियासी चक्कर में एक विवादास्पद ट्वीट कर रेप पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर कर दी। इसके बाद से उनकी चौतरफा आलोचना होने लगी। हालांकि ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए उनका विवादास्पद ट्वीट हटा दिया। दरअसल, दिल्ली में नाबालिग से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की। इसमें पीड़िता के माता-पिता भी नजर आ रहे थे। इसी को लेकर बवाल शुरू हो गया।

रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने के लिए देश में राहुल गांधी की चौतरफा आलोचना शुरू हो गई। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस बारे में ट्विटर से शिकायत कर कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट हटा दिया। बाल संरक्षण आयोग की ओर से ट्विटर के शिकायत अफसर को लिखे पत्र में कहा गया कि किसी भी नाबालिग पीड़िता के परिवार की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करना किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन है।