Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राहुल गांधी के ‘कृषि ज्ञान’ पर भाजपा का ‘एअर स्ट्राइक’

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर हर दल अपनी जोर आजमाइश में है। सरकार और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और सैम पित्रोदा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी गंदी राजनीति कर रहा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के किसानों में अपने अधकचरे कृषि ज्ञान से उनका बेड़ा गर्क कराने पर तुले हुए हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़

प्रेम शुक्ला ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर किये गए एअरस्ट्राइक की पूरी दुनिया जहां सराहना कर रही है, वहीं विपक्ष इसे चुनावी मुद्दा समझ भारतीय वायुसेना के पराक्रम को कमतर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद समर्थक नापाक देश बताते हुए कहा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर उसकी पूरी तरह से घेरेबंदी करने का प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान अभी यूएन की ग्रे लिस्ट में नामित है। अब इसे ब्लैक लिस्ट में नामित कराने के मिशन पर भारत और एजेंसियां काम कर रही है।

राहुल गांधी का कृषि ज्ञान

उन्होंने राहुल गांधी की कल की पूर्णिया में हुई सभा का संदर्भ देते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद को कृषि विशेषज्ञ समझते हैं। हालांकि उन्होंने पूर्णिया के किसानों को मक्का की जगह मखाना की खेती करने की हिदायत दे डाली। इतना ही नहीं, उन्होंने इससे पहले नारियल के जूस का जिक्र किया था। शायद उन्हें यह भी पता नहीं कि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक और बंगाल में एक मंच पर दिखने वाला विपक्ष अब भरभरा कर गिर गया है। इनके बीच सीटों की जद्दोजहद लगी हुई है। जहां एक ओर हरित क्रांति के जनक स्वामीनाथन ने भारत सरकार के 2019 के बजट को किसानों के अनुकूल माना है, वहीं विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के मुद्दे से आमजन का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगा हुआ है।
(सत्यम दुबे)